Crime in UP: अयोध्या में स्कूल की इमारत से गिरकर छात्रा की मौत, स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कक्षा दसवीं की एक छात्रा की स्कूल की इमारत से गिरकर मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 June 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कक्षा दसवीं की एक छात्रा की स्कूल की इमारत से गिरकर मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।

साथ ही उसी स्कूल के एक नाबालिग छात्र को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अयोध्या पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि नाबालिग छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

पुलिस को घटना की सूचना नहीं देने, साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में प्रबंधक बृजेश यादव पर मामला दर्ज किया गया है जबकि नाबालिग पर आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 26 मई को स्कूल की छत से गिरकर 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शैलेन्द्र सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि नहीं होने पर प्राथमिकी से दुष्कर्म की धारा हटा दी गई।

स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया, प्रबंधक बृजेश यादव और खेल शिक्षक अभिषेक कनौजिया के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

सिंह ने कहा, ‘‘पता चला कि लड़की एक नाबालिग छात्र के संपर्क में थी। लड़की के मोबाइल फोन में उससे बातचीत की ‘चैट’ मिलीं। छात्र से अनबन के बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया और खेल शिक्षक अभिषेक कनौजिया के खिलाफ जांच जारी रहेगी।’’

अयोध्या पुलिस ने 27 मई को बताया था कि कक्षा दसवीं की एक छात्रा को स्कूल के प्रबंधक और खेल शिक्षक ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Published : 
  • 5 June 2023, 12:34 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement