Crime in UP: सीतापुर में फर्जी रेप केस लिखाने वाले गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर में बुधवार को दुष्कर्म का फर्जी केस लिखाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 September 2024, 8:49 PM IST
google-preferred

सीतापुर: जनपद के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस (Police) ने दुष्कर्म (Rape) के फर्जी मामले (Fake Rape Cases) में लोगों को फंसाकर धन उगाही (Extorts Money) करने वाले गिरोह (Gang) का खुलाशा किया है। पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया हैं। एक आरोपी (Accused) फरार है। पुलिस ने सभी को जेल (Jail) भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना रामपुरकलां क्षेत्रांतर्गत (Rampur Kalan Police station area) ग्राम पिपरा के पास बीती 20 सितंबर को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस  टीम ने  साक्ष्यों के आधार पर जांच की तो मामला फर्जी निकला।

पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि  गिरोह लोगों को बहला-फुसला कर फंसाते हैं और फिर उन पर मुकदमा दर्ज कर पैसा की डिमांड करते है। पुलिस ने काल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी और धीरे-धीरे भेद खुलता चला गया। जब पुलिस के पास पूरी तरह से साक्ष्य आ गए तब पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज किया। 

थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि पिपरा गांव के पास 20 सितम्बर को  एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का पता चला। तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.225/24 धारा 64 बीएनएस बनाम दो अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने  गहनता से जांच की।  कॉल डिटेल्स व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि पीड़िता की मां शिवानी का पति प्रेम सऊदी गया है। जाने से पहले थाना अटरिया क्षेत्र ग्राम धारानगर निवासी प्रमोद का डाला वाहन चलाता था।

आशीष करीब 04 बजे घटनास्थल पर पहुंचता है तो वह मिलने पर दुष्कर्म की घटना होने को लेकर चिल्लाती है जिस पर कुछ दूरी पर खड़ा नरेंद्र लड़का भाग रहा है कहते हुए दौड़ा देता है। पीड़िता अपने पास पहले से मौजूद पर्स को आशीष को पकड़ाते हुए अन्य लोगो को आशीष से पर्स छीनना प्रदर्शित करती है।

पीड़ित आशीष के पिता द्वारा षडयंत्रकर्ताओं की ओर से लगातार दुष्कर्म के उक्त मुकदमें में सुलह करने व धन उगाही के संबंध में थाना रामपुरकलां पर बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी गहन विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आये कि पूर्व में पंजीकृत दुष्कर्म के मुकदमें में ये आरोपी षडयंत्रकर्ता हैं।

एक आरोपी फरार
षडयंत्र में संलिप्त 4 आरोपियों अनिल, नरेंद्र, इंद्रेश और शिवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार प्रमोद की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 25 September 2024, 8:49 PM IST