Crime in UP: एफएम चैनल की प्रबंधक ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया

जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक एफएम चैनल की प्रबंधक ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 May 2023, 4:43 PM IST
google-preferred

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक एफएम चैनल की प्रबंधक ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि उनके साथ नोएडा के सेक्टर-30 स्थित एक होटल में बलात्कार किया गया।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाली एक युवती ने थाने मे बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

युवती के अनुसार, वह एक एफएम चैनल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है और उनकी अपने पड़ोस में रहने वाले समर्थ राज वत्स से दोस्ती हुई।

आरोप है कि वत्स उन्हें नोएडा के सेक्टर-30 स्थित एक होटल में ले गया, जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया तथा बलात्कार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 10 May 2023, 4:43 PM IST