Crime in UP: मैनपुरी में डॉक्टर की सलाह नवजात पर पड़ी भारी, गई जान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार को 5 दिन की एक बच्ची की धूप में रखने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2024, 1:21 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 दिन की एक बच्ची की धूप में रखने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की सलाह पर बच्ची को धूप में रखा था। बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल, सीएमओ के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है। इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंम मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भुगाई निवासी विमलेश कुमार की पत्नी रीता ने शहर के राधारमण रोड पर स्थित सांईं अस्पताल में पांच दिन पूर्व ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची को थोड़ी दिक्कत थी तो अस्पताल के डॉक्टर ने बच्ची को आधा घंटा धूप में रखने की सलाह दी थी। 

परिजनों ने बताया कि उन्होंने लगभग साढ़े ग्यारह बजे मासूम बच्ची को अस्पताल की छत पर धूप खाने के लिए रखा था। लेकिन धूप इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में बच्ची की हालत बिगड़ गई। 12 बजे के करीब परिजन उसे धूप से उठाकर नीचे ले आए। मगर इसके थोड़ी ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। 

बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने विरोध शुरू किया तो डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गया। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने मृतक बच्ची की मां को भी बाहर निकल दिया। फिलहाल, पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मैनपुरी के सीएमओ डॉ आरसी गुप्ता ने टीम भेजकर अस्पताल को सील कर पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। 

Published :