Crime in UP: पिता ने नहीं लिए उधार पर पैसे तो गुस्साएं बेटे ने लाठी से की मां-बाप की पीटाई, पिता मौत, मां घायल

जिले के देहात थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की उसके बेटे ने लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी। बेटे ने अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया । पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2023, 4:02 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले के देहात थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की उसके बेटे ने लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी। बेटे ने अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया । पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया की देहात थाना क्षेत्र के झोहना गांव का रहने वाला उदय भान यादव मंगलवार की रात किसी से पैसे उधार लेने देन की बात कर रहा था। उसकी मां ने उदय भान को उधार लेने से मना किया तो वह नाराज हो गया और मां को गलियां देने लगा। मां और पिता रामनाथ यादव :52: ने विरोध किया तो दोनों पर लाठी से हमला कर दिया।

हमले में पिता रामनाथ यादव के सिर में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर गिर पड़े । गंभीर रूप से घायल राम नाथ को लेकर घर वाले अस्पताल गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उदय भान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई हैं। 

Published : 
  • 19 July 2023, 4:02 PM IST

Advertisement
Advertisement