Crime in UP: आगरा में पिता और फूफा ने नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ की शर्मनाक करतूत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की एक छात्रा को उसके पिता और फूफा ने पुल से नीचे नदी में फेंक दिया और उसे मृत समझकर दोनों वहां से चले गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 February 2024, 10:39 AM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की एक छात्रा को उसके पिता और फूफा ने पुल से नीचे नदी में फेंक दिया और उसे मृत समझकर दोनों वहां से चले गए, लेकिन ये दृश्य वहां मौजूद गोताखोर देख रहे थे और उन्होंने मौका मिलते ही उसे बचा लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह अलीगढ़ की रहने वाली है और पिता एवं फूफा उसे अलीगढ़ से गुरुग्राम ले जाने के बहाने बाइक पर बैठाकर लाए थे।

यह भी पढ़ें: पांच बच्‍चों को गंगा नदी में फेंककर मार डालने की दोषी मां को 10 वर्ष की कारावास 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हालांकि छात्रा ने यह नहीं बताया कि उसके पिता और फूफा ने उसे जान से क्यों मारना चाहा।

छात्रा को बाल कल्याण समिति ने आशा ज्योति केंद्र में रखने का आदेश दिया है।

इस संबंध में थाना बमरौली कटारा प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर बमरौली कटारा थाने में पिता और फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को नदी में फेंका, जानें पूरा मामला

Published : 
  • 9 February 2024, 10:39 AM IST