

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में कथित रूप से बीमारी से परेशान एक किसान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में कथित रूप से बीमारी से परेशान एक किसान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम तिवारीपुर गांव के निवासी संसार नाथ सिंह (60) ने मंगलवार को देवगढ़ कमासिन गांव में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि तिवारी को मधुमेह और उच्च रक्तचाप था और उसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। मंगलवार को वह जांच कराने के लिए घर से निकला था तभी रास्ते में उसने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
No related posts found.