Crime in UP: नशा मुक्ति केंद्र में शराब की लत से ग्रस्त युवक की मौत से हड़कंप, यातना देने का आरोप, तोड़फोड़ और हंगामा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला समने आया है। यहां नशा मुक्ति केंद्र में एक शराबी युवक की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

नशा मुक्ति केंद्र में  तोड़फोड़ और हंगामा करते परिजन
नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ और हंगामा करते परिजन


आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मौत का मामला समने आया है। यहां नशा मुक्ति केंद्र में एक शराबी युवक की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शराबी युवक की मौत के बाद से उसके परिवार वालों ने नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ और हंगामा किया। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मृतक के परिवार वालों कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

मृतक के परिवार वालों आरोप है कि नशा छुड़ाने के नाम पर नशा मुक्ति केंद्र वालों ने शराबी युवक को कई प्रकार की यातनाएं दी है। परिजनों ने कहा कि केंद्र वालों उसे डंडों से पीटा और करंट लगाया गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। 

आगरा के सादाबाद के कश्यप नगर के रहने वाले 40 साल के मुकेश पेशे से एक मजदूर था।  मुकेश शराब पीने का आदी था। जिसको लेकर उसके परिवार वालें काफी परेशान थे। मुकेश की शराब की लत को छुड़ाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर नशा मुक्ति केंद्र का नंबर सर्च किया। जिसके बाद परिवार वालों ने नशा मुक्ति केंद्र में फोन से बात दी। जहां कर्मचारी ने बताया कि दो महीने में वो किसी भी तरह का नशा छुड़वा देंगे,  इसके लिए सात हजार रुपये की फीस देनी होगी।

बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी कार लेकर सादाबाद पहुंचे, वहां से 4500 रुपये लेकर मुकेश को नशा मुक्ति केंद्र के लिए कालिंदी विहार ले आए। 

गुरुवार की सुबह को नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी ने मुकेश के भांजे को एक वीडियो भेजी थी, जिसमें मुकेश बाकी लोगों के साथ लोग करते हुए दिख रहे थे। इस वीडियों को भेजने के बाद से परिवार वालों को मुकेश कोई बात नहीं करवाई गई। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे केंद्र से फोन आया कि मुकेश हास्पिटल में भर्ती हैं। सूचना मिलते मुकेश के घर वाले  अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें मुकेश मृत मिला। उसके शव पर डंडों से पीटे जाने के निशान दिख रहे थे और पैरों में छेद थे।

मुकेश की मौत होने के बाद हास्पिटल में छोड़कर कर्मचारी भाग गए। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। परिवार के लोगों ने मुकेश के साथ हुई बर्बरता दिखाती तस्वीरों को भी पुलिस से शेयर किया है।










संबंधित समाचार