Crime in UP: सोनभद्र में शादी समारोह के दौरान चली गोली, आरोपी फरार

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में मंगलवार को शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में मनचले युवक ने गोली दाग दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सेहुआ गांव में शादी समारोह के दौरान नाचने की बात को लेकर हुए विवाद में मनचले युवक ने दूसरे युवक के सीने पर असलहा तान दिया। बात और बढ़ता देख आरोपी युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी। गोली कमर में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज़ के बाद पीड़ित युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद असलाह लहराते हुए फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल युवक के परिजनों ने गोलीकांड की घटना के बाबत तहरीर दी।  पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।

पीड़ित जय प्रकाश ने बताया कि गांव में शादी के दौरान दुआर पूजा का कार्यक्रम चल रहा था और हमारा छोटा भाई पूल पर खड़ा था। इस दौरान गांव के रहने वाले आरोपी ने मेरे भाई का कॉलर पकड़ लिया। जब हम बीच बचाव करने गए तो आरोपी ने सीने पर कट्टा तान दिया। इस दौरान उसके घर से 3 और लोग आ गए। जब हम कट्टा हटाने लगे तो आरोपी सूरज ने गोली मार दी।  और मौके से फरार हो गया। 
जख्मी जयप्रकाश ने बताया कि आरोपियों से कभी हमारा कोई पुराना वाद विवाद नहीं था। 

घटना के बाद पुलिस मौके पर गई थी और पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जा चुकी है। वही 
जिला सयुंक्त अस्पताल के डॉक्टर बी सागर ने बताया कि जय प्रकाश (22) पुत्र अशोक को बाई जांघ में गोली लगी थी और गोली पार हो गई थी। अब पीड़ित की हालत स्थिर है उसका उपचार चल रहा। 

सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार की रात को सेहुआ गांव में शादी समारोह में बारात आई हुई थी। उसमें नाचने की बात को लेकर गांव के ही सूरज पुत्र राजकुमार ने जयप्रकाश पुत्र अशोक को गोली मार दी। युवक के कमर के पास गोली लगी है। पीड़ित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जयप्रकाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि युवक को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। असलहे का लाइसेंस था या नहीं इसकी जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार