Crime in UP: बुलंदशहर में पड़ोसी के घर मिला 5 साल की बच्ची का शव, आक्रोशित भीड़ ने की मारपीट

बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में पांच साल की बच्ची का शव पड़ोसी के घर में मिलने के बाद आक्रोशित भीड़ ने पड़ोसी व्यक्ति के साथ मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 April 2023, 12:22 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर (उप्र): बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में पांच साल की बच्ची का शव पड़ोसी के घर में मिलने के बाद आक्रोशित भीड़ ने पड़ोसी व्यक्ति के साथ मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार , जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली पांच साल की बच्ची रविवार शाम को घर के बाहर खेल रही थी और अचानक वह गुम हो गयी। जब उसकी तलाश की गई तो कुछ देर बाद रात करीब आठ बजे बच्ची का शव पड़ोसी के घर में मिला।

अनूपशहर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अन्विता उपाध्याय ने बताया कि रविवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में लगभग चार बजे पांच साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। दो-तीन घंटे बाद जब वह अपने घर नहीं पहुंची तो उसके माता-पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की। बच्ची को ढूंढते हुए वे अपने पड़ोसी के घर पहुंचे, जो नशे का आदी है।

उपाध्याय ने बताया कि दोनों ने अपनी बच्ची को पड़ोसी के घर में मृत अवस्था में देखा और व्यक्ति भी नशे की हालत में बेहोश पड़ा था। लोगों ने आक्रोश में आकर व्यक्ति के साथ मारपीट की। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।

 

Published : 
  • 24 April 2023, 12:22 PM IST

Related News

No related posts found.