Crime in UP: जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दादी-पोते को मारी गोली

यूपी के जौनपुर में सोमवार सुबह बदमाशों ने दादी पोते पर फायरिंग कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2024, 5:12 PM IST
google-preferred

जौनपुर: यूपी के जौनपुर में दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। थाना कोतवाली क्षेत्र के नईगंज इलाके में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दादी एवं पोते पर गोली से हमला कर दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अब बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दबिश देना शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज मोहल्ले में की है। घटना को अंजाम देने के पश्चात नकाबपोश बदमाश हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गए। 

गोलीकांड में घायल दादी उपचाराधीन

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नईगंज मोहल्ले के निवासी शनि यादव (27) उसकी दादी कमला देवी (70) घर के पास अपनी ट्रैक्टर पार्ट की दुकान पर बैठे थे। इस दौरान करीब 11 बजे नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाश ने दादी- पोते को गोली मार दी। सनी यादव के बाएं पैर में घुटने के पास और पीठ पर गोली लगी। जबकि दादी कलावती के बाएं पैर में गोली लगी।

घटना के समय दोनों आसपास ही बैठे थे। जिससे दोनों घायल हो गये मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन- फानन दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पोते की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल गोली लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पूरे जिले में चेकिंग की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ साक्ष्य मिले हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।