Crime in UP: फर्रुखाबाद में घर में सो रहे शख्स की धारदार हथियार से हत्या

फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की सोते समय हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 4:17 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद:  फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की सोते समय हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार थाना कमालगंज के ग्राम मीठापुर निवासी धर्मेंद्र राजपूत (42) सोमवार की रात घर में सो रहा था, तभी उसके सिर और माथे में किसी हथियार से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्‍या कर दी गयी। धर्मेंद्र की 16 वर्षीय पुत्री रवीना ने सुबह पड़ोसियों को पिता की हत्या की जानकारी दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सिर एवं माथे पर गंभीर चोट और चारपाई के नीचे खून पड़ा देखा। पुलिस ने अनुमान लगाया कि किसी हथियार से हमला किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ एवं थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य एकत्र किए।

रवीना ने पुलिस को बताया, ‘‘मैं कमरे के अंदर सो रही थी और पिता घर के आंगन में लेटे थे। सुबह 5.30 बजे उठने पर पिता को मृत देखा।’’ उसने बताया कि मां फूलश्री व भाई पुष्पेंद्र बाहर गए हुए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बड़े भाई शिवशरन की करीब 22 वर्ष पूर्व मौत हो जाने पर धर्मेंद्र ने भाभी फूलश्री से विवाह किया था। शिवचरन से 23 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस टीम मामले का खुलासा करने में जुट गयी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Published : 
  • 11 July 2023, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.