Crime in UP: दिल्ली में 17 वर्षीय किशोर की चाकू घोंपकर हत्या, खून से लथपथ शव से हड़कंप

उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में दो भाइयों ने एक 17 वर्षीय किशोर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 July 2023, 7:23 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में दो भाइयों ने एक 17 वर्षीय किशोर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही इमारत में रहते थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

उसने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार देर रात दो बजकर 14 मिनट पर पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़के के गर्दन और पेट पर चाकू से हमला किया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक लड़के को खून से लथपथ पाया, जिसकी पहचान पुलिस ने नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी राहुल के रूप में की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया राहुल को एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात दो भाइयों का राहुल से झगड़ा हुआ था और झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया था। दोनों आरोपी भाइयों में एक नाबालिग है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों भाइयों में से छोटे भाई ने राहुल को पकड़ लिया और दूसरे ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उसके कब्जे से चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली गई है।

उसने बताया कि नरेला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Published : 
  • 27 July 2023, 7:23 PM IST

Related News

No related posts found.