Crime in Sonbhadra: दबंगों ने युवक की काट डाली अंगुली, मचा हडकंप, कड़ी कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अपने भाई को दबंगों से बचाने के लिए बीच-बचाव करने गए युवक की उंगली काट दी गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां दबंगों ने मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की बाएं हाथ की कानी अंगुली दांत से काटकर अलग कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना का पूरा विवरण
पीड़ित युवक मुन्ना चेरो उर्फ सुहेल, पुत्र सुबेरनाथ चेरो, निवासी बीडर ने बताया कि बुधवार रात नाफ़ा नाला पुल के पास उनके चचेरे भाई राधेश्याम, पुत्र सूरजनाथ पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। दबंगों ने राधेश्याम से जेब में रखे 4810 रुपये छीन लिए। जब राधेश्याम ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
इसी दौरान पास से गुजर रहे मुन्ना चेरो ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की। बीच-बचाव के दौरान दबंगों ने मुन्ना को पकड़ लिया और एक दबंग ने मुन्ना की बाएं हाथ की कानी अंगुली दांत से काटकर बीच से अलग कर दी।
दबंगों का दुस्साहस
पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने न केवल मारपीट की, बल्कि जब पुलिस को फोन करने की बात की गई तो मोबाइल तोड़ दिया। इसके अलावा दबंगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस से शिकायत
यह भी पढ़ें |
UP News: सोनभद्र में खदान हादसा, टिपर चालक की मौत, परिजनों का प्रदर्शन
घटना की सूचना परिजनों ने गुरुवार दोपहर पुलिस को लिखित तहरीर के माध्यम से दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।