

राजस्थान के खैरथल में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
खैरथल: जनपद में पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 28 मोबाइल, दो फोर व्हीलर, 7 बाइक व अन्य उपकरण जब्त किए हैं। खैरथल एसपी मनीष कुमार ने साइबर ठगों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी करने वाले ठगी करना छोड़ दें या गांव छोड़ दें।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे थे। इस पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर फ्रॉड करने वालों ने आम लोगों को अब तक लाखों का चूना लगाया है। एसपी ने कहा कि ठगी के ये आरोपी क्षेत्र में पुलिस अधिकारी बनकर वारदात अंजाम दे रहे थे।
एसपी ने कहा कि आरोपी ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। ये लोग सुनसान जगहों पर, खेतों में, पहाड़ों पर, चाय की दुकान आदि जगह बैठकर लोगों को फोन करते थे और खुद को पुलिस का अधिकारी बताते थे। ये लोन देने का तो कभी कोई काम देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। ग्रामीण क्षेत्र के सीधे-साधे लोग पुलिस अधिकारी समझकर चंगुल में फंस जाते थे।
इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑनलाइन ठगी करने वालों से 28 मोबाइल, 7 बाइक व दो फोर व्हीलर जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि संयुक्त टीम ने 29 और 30 मई को करीब 15 गांवों में क्यूआरटीडी, साइबर सेल और कई थानों की टीम ने कार्रवाई की।