Crime In Punjab: तरन तारन में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर और उसका सहयोगी पकड़ा गया
पंजाब के तरन तारन जिले में मुठभेड़ के बाद एक गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: पंजाब के तरन तारन जिले में मुठभेड़ के बाद एक गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि शूटर चरनजीत सिंह उर्फ राजू और उसके सहयोगी को चबल इलाके में घूमते देखा गया है।
यह भी पढ़ें |
Punjab Encounter: बरनाला मुठभेड़ में पंजाब पुलिस को सफलता, बंबीहा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और उनमें से एक ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि जवाबी गोलीबारी में चरनजीत को गोली लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि चरनजीत और उसके साथी परमिंदरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से दो पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर: इनामी गैंगस्टर को पुलिस से मुठभेड़, एक तमंचा सहित कारतूस बरामद