Crime In Mumbai: जौहरी से 1.9 करोड़ रुपये के सोने की ठगी, मामला दर्ज

नवी मुंबई में एक जौहरी से 1.9 करोड़ रुपये के सोने की धोखाधड़ी करने के आरोप में आभूषण की एक दुकान के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 January 2024, 4:17 PM IST
google-preferred

ठाणे: नवी मुंबई में एक जौहरी से 1.9 करोड़ रुपये के सोने की धोखाधड़ी करने के आरोप में आभूषण की एक दुकान के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: मुम्बई में शोभा यात्रा पर हमले के मामले मे पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, पढ़िये पूरा अपडेट

एक अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने सोमवार को मुंबई के झवेरी बाजार में आभूषण की दुकान के मालिक रंजीतसिंह भवरसिंह सिसोदिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकामोटे के एक जौहरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने पिछले साल अक्टूबर में आभूषण बनाने के लिए सिसोदिया को 1.9 करोड़ रुपये मूल्य का 3.8 किलोग्राम सोना दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में दावा किया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उसकी दुकान पर छापा मारा था।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर पुलिस के पास पहुंची हरियाणा से भागकर आई युवती, मां पर लगाया ये गंभीर आरोप

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पूछताछ की तो पता चला कि ऐसी कोई छापेमारी नहीं हुई थी।

जब शिकायतकर्ता ने सिसोदिया से अपना सोना वापस करने के लिए कहा, तो उसने उसे गोलमोल जवाब दिया, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया।

अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Published : 
  • 23 January 2024, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.