पुलिस की वर्दी छोड़ साधना में लीन हुए उस संत की गाथा, जिनकी तपस्या से नीम करौली महाराज भी थे प्रभावित
एक पुलिस अधिकारी से सिद्ध साधु बने उस तपस्वी की अनसुनी कहानी, जिनकी आध्यात्मिक शक्ति से नीम करौली महाराज भी प्रभावित थे। उनके तप ने कैंची धाम की पवित्रता को नई पहचान दी और हिमालय की इस भूमि को दिव्य ऊर्जा से भर दिया।