गोरखपुर पुलिस के पास पहुंची हरियाणा से भागकर आई युवती, मां पर लगाया ये गंभीर आरोप, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

DN Bureau

हरियाणा से गोरखपुर भागकर आई एक युवती ने पुलिस को जब आपबीती सुनाई तो पुलिस भी सोच में पड़ गई। पीड़िता ने अपनी ही मां पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

युवती ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
युवती ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार


गोरखपुर: विवाह के नाम पर लड़की को बेचने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। हरियाणा के चिलुआताल इलाके में रहने वाली एक युवती ने बुधवार को गोरखपुर में पुलिस के ऑफिस में पहुंची और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता ने अपनी ही मां पर उसका सौदा करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस के पास पहुंची युवती ने बताया कि उसकी मां और एक अन्य महिला ने चार लाख रुपये में उसका सौदा तय किया है और शादी के नाम पर उसे बेचा गया है।

जन सुनवाई कर रहे पुलिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ चिलुआताल के महेसरा में आसरा आवास में रहती है। बगल में ही रहने वाली एक महिला गरीबी का फायदा उठाकर लड़कियों की हरियाणा में शादी कराती है। 

पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने दूसरी महिला के साथ मिलकर हरियाणा के व्यक्ति से चार लाख रुपये लिए और 23 नवंबर को उसके घर पर आयोजित एक विवाह समारोह में उसकी शादी उससे कर दी। वहां जाने पर पता चला कि उसे बेचा गया है। मारपीट होने पर उसने मां से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पायी।

युवती ने पुलिस को बताया कि उत्पीड़न से आजिज आकर वह किसी तरह से घर से भागी और बस पकड़ कर गोरखपुर आ गई। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 










संबंधित समाचार