

उत्तर प्रदेश के हरदोई में चोरी के आरोप में नाबालिग को खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर वीडियो वायरल कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक वर्कशॉप में नाबालिग के साथ हुई हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। चोरी के आरोप में दबंगों ने एक ट्रैक्टर वर्कशाप में नाबालिग को लोहे के पाइप में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। इतना ही नहीं, दबंगों ने नाबालिग की बेरहमी से की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह पूरा मामला हरदोई जिले में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में महेंद्र नगर का है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओम नगर का रहने वाला नाबालिग किशोर कपूर ट्रैक्टर के पास से खड़ा था। इस दौरान चोरी के आरोप में उसे पकड़ लिया गया और फिर दबंग उसे वर्कशॉप के अंदर पकड़ ले गए जहां उसे खंभे में रस्सी से बांध दिया गया और अर्धनग्न कर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई।
नाबालिग के साथ हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया, 'देखिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक नाबालिग बच्चे को एक खंबे में बांधकर पीट रहे हैं। इसमें पीड़ित से तहरीर ली जा रही है, जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।