Crime in Delhi: युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या, गोदाम में मिला शव, इलाके में सनसनी

दिल्ली में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Updated : 20 May 2024, 12:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में हत्या की वारदात दिन पर दिन बढती जा रही है। ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है। दिल्ली में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को शांति मोहल्ला के एक गोदाम से बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला दिल्ली के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र इलाके के एक गोदाम का है। रविवार शाम एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विजेंद्र के रूप में हुई है। 

इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और FSL की टीमों ने खून के धब्बों इत्यादि समेत मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि विजेंद्र अपने पार्टनर के साथ शांति मोहल्ला जल बोर्ड के पास एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर धागा और एलास्टिक का काम करता था। रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस को विजेंद्र का गला रेत कर हत्या की जानकारी मिली। 

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विजेंद्र के पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ताकि हत्यारे का पता चल सके।

Published : 
  • 20 May 2024, 12:39 PM IST

Advertisement
Advertisement