Crime in Delhi: पुलिसवालों पर वकील ने दिखाई दादागिरी, मास्क ना पहनने के लिए रोकने पर चलाई गोलियां

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस के साथ एक वकील ने दादागिरी दिखाई है, इतना ही नहीं इस वकील ने पुलिस पर ही गोलियां चलाई है। पढ़िए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

मास्क ना पहनने के लिए रोकने पर वकिल ने चलाई गोलियां (फाइल फोटो)
मास्क ना पहनने के लिए रोकने पर वकिल ने चलाई गोलियां (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: एक ओर देश में जहां सभी राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते मामले से परेशान होकर नई-नई पबंदियां लगा रही है। वहीं कुछ लोग हैं जो कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है, उलटा उन्हें अगर समझाया जाए तो वो लोग बिना बात के भड़क जाते है। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को माक्स ना पहनने पर रोक तो उसने पुलिस पर ही अपनी बंदूक से गोलियां चला दी। 

दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि शनिवार देर रात कर्फ्यू के दौरान एक 33 साल का व्यक्ति अपनी पत्नी और रिश्तेदार के साथ कार में बिना मास्क से यात्रा कर रहा था। सीमापुरी गोलचक्कर के पास गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने उसकी कार रोकी और उसे मास्क ना लगाने और कर्फ्यू के दौरान बिना वजह बाहर निकलने पर सवाल किया। पुलिस के इतना पूछने पर ही उस शख्स ने हाथापाई शुरू कर दी। इतने में वहां दूसरा पुलिस कर्मी पहुंच गया। जिसके बाद उस शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से जमीन पर पांच राउंड गोलियां चलाईं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शख्स ने कथित तौर पर शराब के नशे में था। पुलिस को उसकी कार से शराब की बोतलें मिली हैं। कार में उसके साथ बैठी महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट शुरू की थी।  पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स वेलफेयर अधिकारी के पद पर कार्यरत है और पेशे से वकील हैं। पुलिस ने वकिल के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।  










संबंधित समाचार