Crime in Delhi: दिल्ली में पार्किंग को लेकर भारी बवाला, तीन लोगों पर हमला, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में एक परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में पार्किंग विवाद
दिल्ली में पार्किंग विवाद


नयी दिल्ली: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में एक परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 जून को अमर कॉलोनी पुलिस थाने को संत नगर के बी-ब्लॉक में विवाद होने की सूचना मिली। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि विवाद इलाके के दो निवासियों के बीच पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था।

अधिकारी के मुताबिक, दलजीत सिंह, उनके बेटे हरजाप सिंह, उनकी पत्नी कुदरत कौर और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को कथित तौर पर तीन लोगों की पिटाई करने के मामले में शामिल पाया गया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमें आरोपी तीन पीड़ितों पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई और दलजीत और हरजाप को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल तीन महिलाओं की अग्रिम जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है, जिसके बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि एक महिला को उच्च न्यायालय से अंतरिम सुरक्षा मिली है।










संबंधित समाचार