Crime in Delhi: गाजियाबाद निवासी युवक की चाकू से गोदकर हत्या

मध्य दिल्ली के मीना बाजार इलाके में आपसी विवाद में गाजियाबाद निवासी 19- वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 January 2024, 4:44 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के मीना बाजार इलाके में रविवार तड़के आपसी विवाद में गाजियाबाद निवासी 19- वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी अरमान के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘चाकूबाजी की घटना की जानकारी सुबह करीब 5:20 बजे अस्पताल से जामा मस्जिद पुलिस थाने को मिली। इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अरमान और उसके पिता मीना बाजार इलाके में रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचते थे। प्रथम दृष्टया, जांच से पता चला है कि अरमान और तीन अन्य लोगों के बीच विवाद था, जिसके कारण आरोपियों ने अरमान पर चाकू से कई हमले किये।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की है। पुलिस ने अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।

No related posts found.