Crime In Delhi: दोस्त ही बना दोस्त का हत्त्यारा, गला रेतकर की हत्या, गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में 1,500 रुपये का कर्ज नहीं चुका पाने पर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को उसके दोस्त ने कथित तौर पर शराब पीने के दौरान गला रेतकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 8:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में 1,500 रुपये का कर्ज नहीं चुका पाने पर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को उसके दोस्त ने कथित तौर पर शराब पीने के दौरान गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान संजय के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वसंत विहार थाने में सुबह 5.42 बजे सूचना मिली जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।'

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों का आतंक, फाइनेंस कर्मी को उतारा मौत के घाट

उन्होंने बताया कि अश्विनी का शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसका गला किसी नुकीली चीज से रेता गया था।

अधिकारी ने कहा, 'अपराध जांच दस्ते और फॉरेंसिक विज्ञान दस्ते को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।'

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उसी क्षेत्र के संजय नामक व्यक्ति पर शक गया जिसे पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, जानिये पूरी खबर

अधिकारी ने कहा, 'पूछताछ के दौरान, संजय ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। मृतक की पहचान अश्विनी के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि अश्विनी और उसने पार्किंग में शराब पी थी। रात लगभग 1.30 बजे, उसने अश्विनी से अपने 1,500 रुपये मांगे थे।'

पुलिस ने बताया कि अश्विनी के पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने बोतल तोड़कर उसका गला रेत दिया। बाद में, उसने अश्विनी का मोबाइल फोन कूड़ेदान के पास छिपा दिया और घर लौट आया।

अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।