Crime in Delhi: नकली कीटनाशक बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के बवाना इलाके में नकली कीटनाशकों के निर्माण में कथित संलिप्तता के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में नकली कीटनाशकों के निर्माण में कथित संलिप्तता के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी हरिओम, दिल्ली के नांगलोई निवासी मुकेश कुमार और बवाना निवासियों जाकिर तथा कादिर के रूप में की गई है।

उसने बताया कि आरोपियों के पास से 3.80 टन नकली कीटनाशक बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 11 जुलाई को ट्रू बडी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक परमजीत सिंह ने बवाना में निर्मित किए जा रहे नकली कीटनाशकों की जानकारी पुलिस को दी थी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी कंपनी एग्रोटेक कंपनियों के लिए काम करती है और उसके पास इन कंपनियों के नकली कीटनाशक उत्पादों के निर्माण के बारे में गुप्त जानकारी है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि बवाना के पूठ खुर्द गांव में एक परिसर में छापेमारी की गई, जहां कंपनियों के 3.87 टन नकली कीटनाशक बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: पुलिस ने किया ड्रग तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गोदाम हरिओम ने किराये पर ले रखा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने टिकरी कलां के सुभाष विहार में कुमार द्वारा संचालित एक गोदाम में एक भी छापेमारी की। उन्होंने बताया कि कुमार ने हरिओम को नकली कीटनाशक की पैकिंग के लिए सामग्री की आपूर्ति की थी और उसे भी पकड़ लिया गया है।










संबंधित समाचार