Crime In Delhi: आठ साल की मासूम बच्ची का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को इस तरह किया गिफ्तार

दक्षिण दिल्ली से आठ साल की लड़की का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 5:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से आठ साल की बच्ची के अपहरण के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी की पहचान महरौली निवासी 28 वर्षिय मोहम्मद उमर के रूप में हुई है। 6 मई को दोपहर 3 बजे, कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन को आठ वर्षीय लड़की के अपहरण के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान उमर ने खुलासा किया कि वह कांच के छोटे खिलौने बनाता है और कांच लेने के लिए कोटला गया था जहां उसने लड़की को खेलते हुए देखा और उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की गई।

पुलिस उपायुक्त ने कहा लड़की के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से गहन पूछताछ की गई। टीम ने हर कोण से जांच पड़ताल की । सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले क्योंकि संदिग्ध को इलाके में घूमते हुए देखा गया था।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि हमने आरोपी की पहचान करने के लिए डीटीसी बसों के और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिस लड़की का अपहरण किया गया था। उसका विवरण जिपनेट (आसपास के राज्यों की पुलिस नेटवर्किंग प्रणाली) पर अपलोड किया गया था।

पुलिस ने मंगलवार को उमर को अंधेरिया मोड़ की झुग्गी बस्ती से गिरफ्तार करने के साथ ही लड़की को बचा लिया गया। पुलिस का कहना है कि लड़की को उसके परिवार से मिलाने के बाद मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

Published :