Crime In Delhi: मेड की पंखे से लटकती मिली लाश, मृतका की मां ने मालिकों पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में 20 वर्षीय एक घरेलू सहायिका ने अपने नियोक्ता के घर पर कथित रूप से खुद को फांसी लगा ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में 20 वर्षीय एक घरेलू सहायिका ने अपने नियोक्ता के घर पर कथित रूप से खुद को फांसी लगा ली। 

पुलिस ने मृतका की माता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस को शनिवार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि घरेलू सहायिका ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की को दुपट्टे की मदद से पंखे पर लटका पाया। लड़की की पहचान नेहा के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहनेवाली थी।

पुलिस ने बताया कि शव को लालबहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया और इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि परिजन देर शाम पहुंचे। उनके बयान दर्ज किए गए और रविवार सुबह उन्हें पोस्टमार्टम के लिए आने को कहा गया लेकिन वे नहीं आए।

पुलिस के अनुसार, मृतका की माता अपराह्न करीब तीन बजे आईं और उन्होंने नियोक्ता के खिलाफ कथित आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप वाली लिखित शिकायत दी।

Published : 
  • 28 August 2023, 7:02 PM IST

Related News

No related posts found.