Crime In Bulandshahr: शक के चलते शख्स ने की पत्नी की हत्या, बोरे में भरकर शव को नहर में फेंका

बुलंदशहर में अवैध संबंधों के शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर उसका शव बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2024, 2:17 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अवैध संबंधों के शक में एक पति ने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसका शव बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया। मृतका के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के निवासी पवन कुमार की बेटी 26 वर्षिय करिश्मा की शादी 2016 में जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी अमित कुमार के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में अनबन हो गई। आए-दिन उनमें झगड़ा होता रहता था। इसी बीच करिश्मा अपने मायके चली गई।

जिसपर पति और ससुराल पक्ष के लोग मायके पहुंचे और किसी तरह मनाकर करिश्मा को घर ले आए। लेकिन घर आने के बाद पिछले कुछ दिनों से मायके वालों की करिश्मा से बात नहीं हुई तो उन्होंने शक जताते हुए पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पति पवन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की बात कुबूल कर ली। बाद में उसने नहर से करिश्मा का शव बरामद कराया। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मायके वालों को सौंप दिया है।

पुलिस का कहना है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं. इसी शक में उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके शव को बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया। मायके पक्ष की तहरीर पर ससुराल पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published :