Crime in Bihar: बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, पटना में सेल्स टैक्स कमिश्नर की मां की हत्या

पटना के बुद्धा कालोनी में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उनका बेटा सेल्स टैक्स कमिश्नर रांची में तैनात हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 December 2023, 4:28 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में अपराधी फिर बेखौफ नजर आने लगे हैं। राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर एक बजुर्ग महिला की हत्या कर दी। महिला घर में अकेली रहती थी। मृतक महिला की पहचान ललिता देवी (80) वर्ष के रूप में हुई है। उनका बेटा रांची में सेल्स टैक्स अधिकारी के रूप  में तैनात है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे जब घर का काम करने वाली नौकरानी ललिता देवी के घर पहुंची और काफी देर तक खटखटाने के बाद भी बुजुर्ग महिला ने दरवाजा नहीं खोला, तब उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। लोग पहुंचे और पीछे के ग्रिल के रास्ते जाकर देखा तो ललिता देवी का शव बिस्तर पर पड़ा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात दो बदमाश बुजुर्ग महिला के घर में घुसे। और घर में रखे कैश और आभूषण को लूटने लगे। ललिता देवी ने जब उनका विरोध किया तो इस बात पर बदमाशों ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की छानबीन कर रही है।

Published : 
  • 19 December 2023, 4:28 PM IST

Related News

No related posts found.