

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप लूट की घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े बंदूक की नोक के बल पर पेट्रोल पंप को लूटने की घटना सामने आई है। यह पेट्रोल पंप जनपद के साहेबगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह का है। तीन बाइक सवार बदमाश एक बाइक पर ही सवार होकर आए और पेट्रोल पंप कर्मचारी से पेट्रोल डालने के लिए कहा। जिसके बाद अपराधियों ने जेब में रखी अपनी-अपनी पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दी। कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। पेट्रोल पंप से दो लाख रुपयों लूट की वारदात को अंजाम दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा पेट्रोल पंप की है।
बदमाशों ने बंदूक के बल पर कर्मचारी की जेब से 30 हजार निकाल लिए और फिर मैनेजर से 1।70 लाख रुपए की नकदी छीन ली। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों के साथ तोड़फोड़ भी की और कैमरों का डीवीआर आपने साथ ले गए।
तीनों बदमाश लूट के बाद कांटी इलाके की ओर भाग गए। बदमाशों ने कांटी की ओर भागते समय एक थर्मल पॉवर के सामने एचपी के पेट्रोल पंप पर भी लूट का प्रयास किया। उन्होंने दूसरे पेट्रोल पंप से 99 रुपए का तेल भराया। अपराधी एचपी पेट्रोल पंप पर स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर वहां से भाग खड़े हुए।