Crime in Bihar: बेतिया में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने 3 महिलाओं को मारी गोली

बिहार के बेतिया में जमीन के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। बदमाशों द्वारा तीन महिलाओं को गोली मारी गई। एक महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2022, 4:48 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के बेतिया में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव में शनिवार को उस समय सनसनी मच गई, जब यहां सीलिंग की परती जमीन के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। विवाद में पर्चाधारी तीन महिलाओं को गोली मारी गई। गोली लगने से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के जीएमसीएच अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक़ जमीन विवाद का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था। 1985 में उक्त जमीन का पर्चा मिला था। एक पक्ष जबरदस्ती जमीन जोत रहा था। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने तीन महिलाओं को गोली मार दी। गोलियों की तड़तडाहट से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। 

गोली लगते ही सभी महिलाएं घायल होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।

Published : 
  • 24 December 2022, 4:48 PM IST

Related News

No related posts found.