Crime in Bihar: सिवान में 2 मौलानाओं पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, 1 की मौत

बिहार के सिवान में रविवार को मौलानाओं पर हमले की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2025, 12:02 PM IST
google-preferred

सिवान: बिहार के सिवान जिले के पचरुखी थाना के मंद्रपाली में शनिवार देर रात पैसे के विवाद में आरोपियों ने दो मौलानाओं पर चाकू से हमला कर दिया। हमले एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान दिलशाद के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दो मौलवी दिलशाद व अब्दुल बारी ने शनिवार की रात स्टेशन से घर जाने के लिए गाड़ी मंगवाई। इस दौरान गाड़ी में बैठे लोगों के साथ पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में पचरुखी बाजार के पास विवाद बढ़ गया और गाड़ी में बैठे लोगों ने दोनों मौलानाओं पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दिलशाद की मौत हो गई। वहीं, अब्दुल बारी का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  घटना स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले का जांच में जुटी है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: