AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल विराट ने सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 2 December 2020, 11:14 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये हुए हैं। इसी कड़ी में कोहली ने बुधवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

दरअसल विराट कोहली बुधवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 23 रन बनाते ही सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया। इसी के साथ उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।

बता दें कि विराट  सबसे कम पारियों (242 पारी ) में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए है। वहीं सचिन ने यह कारनामा 300वें पारी में पूरा किया था।

सबसे तेज गति से 12 हजार रन बनाने के मामले में विराट और सचिन के बाद तीसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग आते हैं। पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 12000 रन 314वें पारी में पूरा कर  ये उपलब्धि हासिल की थी।

Published : 
  • 2 December 2020, 11:14 AM IST

Related News

No related posts found.