ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड्स में भी छाए भारतीय खिलाड़ी, तीन अवार्ड किये हासिल
ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड्स में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। इसमें कुल 12 खिताब दिए गए, जिसमें से तीन अवार्ड भारतीय क्रिकेटरों ने जीते। भारतीय क्रिकेटरों ने किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम किए।
नई दिल्ली: ईएसपीएन क्रिकइंफो वार्षिक अवॉर्ड्स समारोह में इस बार भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। जहाँ पुरुष क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा, वहीँ महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस अवॉर्ड्स समारोह में छाईं रही। इस समारोह में 12 अवॉर्ड्स दिए गए है, जिसमें से तीन अवॉर्ड्स भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किये हैं।
यादगार प्रदर्शन के लिए मिले है ये अवॉर्ड्स
महिला वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की यादगार पारी खेल कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी की वजह से उन्हें "सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन" का अवार्ड मिला। इसके अलावा लेग स्पिनर चहल को 'टी-20 बॉलिंग परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे। चहल के साथी कुलदीप यादव को डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने 2017 में क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में 43 विकेट हासिल किये है।
देखिये अवार्डस की पूरी सूची
खिलाड़ी देश अवार्ड
हरमनप्रीत कौर भारत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से रौंदा, जानिये खेल को लेकर ये बड़े अपडेट
युजवेंद्र चहल भारत टी20 बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर'
कुलदीप यादव भारत डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर'
हेथेर नाइट इंग्लैंड कैप्टन ऑफ द ईयर
एन्या सुरुबसोले इंग्लैंड विमेन्स बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG 5th Test Match: लंच तक इंग्लैंड 100/2, कुलदीप यादव ने झटके 2 विकेट
एविन लुईस वेस्टइंडीज टी20 बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर
फखर जमान पाकिस्तान वनडे बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर
मो. आमिर पाकिस्तान बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर
आप को बता दें कि इन खिलाड़ियों का चयन 18 सदस्यीय खिलाड़ियों ने किया था। इस टीम में इयान चैपल, रमीज राजा, कर्टनी वॉल्स, मार्क बुचर, डेरेल कुलीनन, रसेल ऑर्नाल्ड और पूर्व अंपायर साइमन टफेल शामिल थे।