केरल के अलप्पुझा में डूबती ‘हाउसबोट’ से चालक दल और तीन लोगों को बचाया गया

केरल के अलप्पुझा जिले में सोमवार को वेम्बनाड झील में डूबती ‘हाउसबोट’ से तमिलनाडु के तीन लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2023, 7:45 PM IST
google-preferred

अलप्पुझा: केरल के अलप्पुझा जिले में सोमवार को वेम्बनाड झील में डूबती ‘हाउसबोट’ से तमिलनाडु के तीन लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि नाव में चालक दल के अलावा एक परिवार के तीन सदस्य सवार थे। पेड़ के तने या शायद पानी के भीतर इसी तरह की किसी चीज से टकराने के कारण उसमें पानी भर गया।

पुलिस ने बताया, ''पास में मौजूद नौका ने चालक दल और यात्रियों को तुरंत बचा लिया और उन्हें अलप्पुझा ले गए। किसी को चोट नहीं आई है और उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।''

पुलिस ने यह भी कहा कि ‘हाउसबोट’ सभी सुरक्षा उपायों का पालन कर रही थी और उसमें यात्रियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण रखे थे।

 

Published : 

No related posts found.