बुलडोजर कर्रवाई को लेकर माकपा का केंद्र पर निशाना, कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि देश की संस्कृति और इतिहास को मिटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि आखिरी फैसला जनता ही करती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

माकपा पश्चिम बंगाल के सचिव मोहम्मद सलीम
माकपा पश्चिम बंगाल के सचिव मोहम्मद सलीम


कोलकाता: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि देश की संस्कृति और इतिहास को मिटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि आखिरी फैसला जनता ही करती है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोहम्मद सलीम ने दावा करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान दिल्ली के तुर्कमान गेट पर बुलडोजर की प्रणाली अपनाई गई थी, जब वहां कई घरों और संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया था लेकिन इस घटना के बाद लोगों ने देश में लोकतंत्र फिर से स्थापित करने के लिए संघर्ष किया था।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

माकपा नेता ने कहा, ‘‘ देश की संस्कृति और इतिहास को मिटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। अगर हर जगह बुलडोजर चलाना है, तो मणिपुर में क्यों नहीं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वहां ऐसा हो। देश की जनता ही अंतिम फैसला करती है बुलडोजर नहीं। ’’










संबंधित समाचार