Politics: कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे ये दो युवा नेता, 28 सितंबर को लेंगे सदस्यता

डीएन ब्यूरो

संगठन को मजबूत करने और युवाओं को तरजीह देने में जुटी कांग्रेस पार्टी में जल्द दो युवा नेता शामिल हो सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी को मजबूत कर रही कांग्रेस (फाइल फोटो)
राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी को मजबूत कर रही कांग्रेस (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहुल गांधी के निर्देशों पर कांग्रेस बीते कुछ दिनों से संगठन को मजबूत बनाने और इसमें युवाओं को शामिल करने के प्रयासों में जुटी हुई है। चुनावी जमीन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस पार्टी को जल्द ही दो युवा नेता मिल सकते हैं। बताया जाता हैं इन दोनों युवा नेताओं को जोड़ने से पहले पार्टी उनके आने से राजनीतिक नफा-नुकसान के समीकरण को सुलझाने में लगी हुई थी लेकिन सब कुछ ठीक पाये जाने के बाद इनको पार्टी में शामिल कराने का निर्णय ले लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। कन्हैया कुमार के अलावा आरडीएएम विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवा नेता 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे।

हालांकि कन्हैया कुमार और आरडीएएम विधायक जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का मानना है कि इसके लिये दोनों पक्षों में बातचीत फाइनल हो चुकी है, जिसके बाद ये दोनों 28 सिंतबर को पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।










संबंधित समाचार