COVID in Delhi Jail: बेलगाम हुआ कोरोना, दिल्ली की जेल में 100 से ज्यादा कैदी और स्टाफ हुए संक्रमित

डीएन ब्यूरो

कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब कोरोना दिल्ली की जेल में भी कोहराम मचा रहा है, यहां 100 से ज्यादा कैदी और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली जेल (फाइल फोटो)
दिल्ली जेल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी बढ़ रहा हैं, अब वायरस का कहर दिल्ली की जेल पर बरस रहा है। जहां कैदी और स्टाफ को मिलाकर 100 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो गए है। दिल्ली की तीन जेलों में 66 कैदी के साथ 48 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी और बताया कि जेल प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित कैदियों और स्टाफ को क्वारंटीन में रखा गया है। इन लोगों की देखभाल करने के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया है। 

वहीं दिल्ली कारगार के जरनल मैनेंजर संदीप गोयल ने बताया कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव की तबियत ज्यादा गंभीर नहीं है। इसके अलावा हम कोरोना रोधी सभी एहतियाती कदमों उठा रहे है। जेल प्रधिकारियों की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, तिहाड़ जेल से 42 कैदी और 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है, वहीं मंडोली जेल में  24 कैदी और 8 कर्मचारी संक्रमित हुए है और रोहिणी जेल में 6 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। 










संबंधित समाचार