महामारी में UP का हाल: कोरोना पॉजीटिव जज अस्पताल में CMO संग फंसे लिफ्ट में, हॉस्पिटल ने पूछा तक नहीं, FIR दर्ज

डीएन संवाददाता

कोरोना संकट में कई भयावह दृश्य और लोगों के नये-कड़वे अनुभव भी सामने आ रहे हैं। कोरोना पॉजीटिव होने के बाद कानपुर के जिला जज के साथ जो कुछ हुआ, वह भी कम हौरान करने वाला नहीं है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कानपुर के डिप्टी कमिश्नर संजीव त्यागी बोले- मामले में एफआईआर दर्ज
कानपुर के डिप्टी कमिश्नर संजीव त्यागी बोले- मामले में एफआईआर दर्ज


कानपुर: कोरोना संकट में यूपी समेत कई राज्यों समेत पूरे देश का मेडिकल सिस्टम बुरी तरह चरमरा गया है। चरम पर पहुंची महामारी के इस दौर में लोगों के कई तरह के अच्छे-बुरे और अभूतपूर्व अनुभव भी सामने आ रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन, बेड, दवाई की कमी तो कहीं अस्पतालों के साथ सिस्टम लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे है, जिसमें कई मामले हैरान करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में कानपुर के जिला जज के साथ जो घटना हुई, वह भी कम हैरान करने वाली नहीं है।  

कोरोना पॉजीटिव पाये गये कानपुर के एक जिला जज को एक निजी अस्पताल में इलाज तक नहीं मिल सका। जिला जज के साथ सीएमओ भी मौजूद थे। इलाज कराने पहुंचे जज के साथ सीएमओ नारायणा अस्पताल लिफ्ट में फंस गये। अस्पताल ने दोनों को पूछा तक नहीं। अब इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने नारायणा अस्पताल के खिलाफ पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा बुधवार सुबह 11 बजे कानपुर के जिला जज को पनकी थाना क्षेत्र में स्थित नारायणा अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए थे। जिला जज की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद वे इलाज के लिये इस निजी अस्पताल मं पहुंचे।

बताया जाता है कि इलाज के लिये पहुंचे सीएमओ और जिला जज दोनों ही नारायणा अस्पताल की लिफ्ट में फंस गए। काफी देर तक लिफ्ट में फंसने के बाद किसी तरह बाहर निकले तो अस्पताल प्रशासन की तरफ से उनके पास कोई मिलने तक नहीं आया और न ही अस्पताल प्रशासन की तरफ से उनकी कोई सहायता की गई। किसी ने उन्हें पूछा तक नहीं।

कानपुर के डिप्टी कमिश्नर संजीव त्यागी ने कहा कि जज के साथ अस्पताल गये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हॉस्पिटल में कई तरह की अनियमितताएं और असुवधाएं पाई, जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत दी है। सीएमओ की शिकायत पर अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।










संबंधित समाचार