Covid-19 Alert: जानिये देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के बारे में
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,472 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,472 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक से 5,31,921 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
Covid Cases In India: भारत में आज दर्ज हुए कोरोना के 50 नए केस
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक संक्रमण के 4.49 करोड़ मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,44,62,920 लोग इससे उबर चुके हैं।
संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें |
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 6,559 हुई
वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।