

ओडिशा में फुलबनी की एक स्थानीय अदालत ने सात वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के जुर्म में 55 वर्षीय शख्स को 25 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
फुलबनी: ओडिशा में फुलबनी की एक स्थानीय अदालत ने सात वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के जुर्म में 55 वर्षीय शख्स को 25 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोक अभियोजक असीम कुमार प्रहराज ने बताया कि पॉक्सो अदालत के विशेष न्यायाधीश संजीत कुमार बेहरा ने दोषी व्यक्ति पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, जी उदयगिरि इलाके का रहने वाला दोषी सात साल की बच्ची को फुसलाकर ले गया और उससे बलात्कार किया। इस मामले में कई गवाहों के साथ जिरह की गई।
No related posts found.