रायबरेली: 11 डॉक्टरों को कोर्ट का सम्मन, पत्रकारों पर हमले का मामला

रायबरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में 29 जून 2022 को स्थानीय पत्रकार के साथ तीन लोगों के साथ मारपीट के मामले में 11 स्वास्थ्य कर्मियों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2024, 9:44 AM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले में सीजेएम कोर्ट (CJM Court) द्वारा दस डाक्टरों के खिलाफ सम्मन जारी करने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोर्ट ने आदेश में 11 सितंबर को कोर्ट आने को कहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि रायबरेली (Raebareli) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे दस डाक्टरों के विलाफ सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार 10 सितंबर को सम्मन जारी कर आज 11 को सितंबर को 10 डॉक्टरों को दीवानी न्यायालय में आकर जमानत करवाने का आदेश दिया है। 

दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन सीएचसी (Chc Salon) से जुड़ा हुआ है, जहां सरकारी दवाओं को जलाने की खबर चलाने से नाराज़ तीन पत्रकारों पर डॉक्टरों ने एक साथ हमला बोल दिया था। इसके बाद युवक अनुभव शुक्ला की तहरीर पर सलोन थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

आदेश में 11 सितंबर को कोर्ट आने को कहा
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि जांच में पुलिस ने सभी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। इसको संज्ञान में लेकर दीवानी न्यायालय के सीजेएम कोर्ट ने सभी डॉक्टरों को सम्मन जारी किया है। आदेश में 11 सितंबर को कोर्ट आने को कहा है। 

इन डॉक्टरों को मिला है नोटिस
जिन डाक्टरों को नोटिस दिया गया है उनमें डॉक्टर जीतेंद्र (Jitendra) जगतपुर सीएचसी, डॉक्टर रूपेश जायसवाल पीजी ट्रेनिंग, फार्मासिस्ट कौशलेंद्र तिवारी बंछरावां सीएचसी, डॉक्टर अमित सचान सीएचसी खैरहनी पहाड़गंज, डॉक्टर बद्री सिंह रिटायर, डॉक्टर कमालुद्दीन खान सलोन सीएचसी, डॉक्टर मोहम्मद मंजर सलोन सीएचसी, डॉक्टर सत्येन्द्र त्रिपाठी सलोन सीएचसी, कुलदीप गुप्ता,  रीतेश वर्मा के नाम प्रमुख हैं।

 

No related posts found.