कुश्ती पहलवान सुशील कुमार को मिली चार दिन की अंतरिम जमानत, ये है वजह

दिल्ली की एक अदालत ने कुश्ती खिलाड़ी सागर धनखड़ की हत्या मामले के मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को मानवीय आधार पर उनके पिता के अंतिम संस्कार के लिए चार दिन की अंतरिम जमानत दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2023, 2:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कुश्ती खिलाड़ी सागर धनखड़ की हत्या मामले के मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को मानवीय आधार पर उनके पिता के अंतिम संस्कार के लिए चार दिन की अंतरिम जमानत दी।

कुमार दो जून, 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कहा, ‘‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपी के पिता का कल निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाना है, ऐसे में मानवीय आधार पर आवेदक या आरोपी को 6-9 मार्च तक एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए।’’

न्यायाधीश ने कहा कि गवाहों को खतरे और कुमार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम से कम दो सुरक्षाकर्मियों को चौबीसों घंटे आरोपी के साथ रहना होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अदालत ने कहा, ‘‘आवेदक की निगरानी और सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों या पुलिसकर्मियों की तैनाती का पूरा खर्च उसके परिवार के सदस्यों द्वारा वहन किया जाएगा।’’

Published : 

No related posts found.