देश की सबसे धनी महिला सावित्री जिंदल डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

भारत की सबसे धनी महिला, प्रख्यात समाजसेवी और दिग्गज राजनीतिज्ञ सावित्री जिंदल ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत ने अपने पति और प्रमुख उद्योगपति ओमप्रकाश जिंदल को याद कर उनके कार्यों को गिनाया और बेटे नवीन जिंदल के कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने की वजह भी बताई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2024, 5:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत की सबसे धनी महिलाओं की सूची में कई सालों से देश में पहले स्थान पर काबिज, प्रख्यात समाजसेवी और दिग्गज राजनीतिज्ञ सावित्री जिंदल ने डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर एवं एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि नवीन जिंदल अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। 

कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और दो बार के सांसद रह चुके देश के दिग्गज उद्योगपति नवीन जिंदल के चुनावी कैंपेन के बीच कुरूक्षेत्र में डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सावित्री जिंदल ने कहा कि नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र की जनता के भरोसे का नाम है।

हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुकी सावित्री जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोगों में आम चुनाव को लेकर खासा उत्साह है और यहां की जनता भाजपा प्रत्याशी को चाह रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 1996 में यहां से उनके पति ओमप्रकाश जिंदल ने चुनाव लड़ा था और जनता ने उनको तब भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया। इसी तरह 2004 और 2009 में नवीन ने यहां से चुनाव लड़ा और संसद पहुंचे। नवीन ने अपने दो कार्यकाल में यहां खूब काम किया और जनता की पूरी सेवा की।

सावित्री जिंदल ने कहा कि कुरूक्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनका भाई, उनका बेटा नवीन जिंदल एक बार फिर उनके बीच आये, ताकि वो फिर से जनसेवा कर सके। लोग उनको बोल रहे हैं कि आप फिर से आ जाएं। सभी लोग नवीन के साथ हैं।  

अपने पति ओमप्रकाश जिंदल को याद करते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि नवीन के साथ जिंदल साहब का आशीर्वाद और प्यार है। उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा और जीता। उन्होंने पूरे कुरक्षेत्र की जनता को हमेशा अपना परिवार माना और परिवार के नाते ही उन्होंने 2004 में पहली बार नवीन को यहां चुनाव लड़ने के लिये भेजा। 2009 में भी नवीन लड़ा और जीता।

सावित्री जिंदल ने कहा कि पूरे कुरक्षेत्र के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। सभी अपने हैं। सभी लोग अपने भाई-बेटे के रूप में नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से जिताएंगे।

Published : 

No related posts found.