मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू, जानिये ये ताजा अपडेट

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई और अधिकारियों ने 52 जिला मुख्यालयों पर डाक मतपत्रों की गिनती की। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 December 2023, 8:25 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई और अधिकारियों ने 52 जिला मुख्यालयों पर डाक मतपत्रों की गिनती की। एक शीर्ष निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के विधानसभा चुनाव (75.82 प्रतिशत) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मप्र की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई।

इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से 77.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राजन ने कहा कि अगर डाक मतपत्रों को जोड़ दिया जाए तो मतदान प्रतिशत 77.82 हो जाता है, जो पिछले चुनाव (2018) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है, जब 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार राजन के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच की जाएगी जिसके बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में ईवीएम के माध्यम से मतों की गिनती शुरू होगी। उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार-वार इसका परिणाम घोषित किया जाएगा और प्रत्येक दौर की गिनती पूरी होने के बाद यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती झाबुआ सीट पर होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड कर गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर होगी।

Published : 
  • 3 December 2023, 8:25 AM IST

Advertisement
Advertisement