Karnataka Bypoll: कर्नाटक उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू, 11 सीटों पर बीजेपी आगे
कर्नाटक की 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। बीजेपी 11 सीटों पर अपनी बढ़त बना रखी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
बेंगलुरुः कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है। 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिनके नतीजे आज घोषित किए जाने हैं।
यह भी पढ़ें |
Bengaluru: आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, इस वजह से है कर्मचारियों में आक्रोश
अब तक की मतगणना में 15 सीटों पर मतगणना जारी है. बीजेपी 11 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर आगे है। जेडीएस और निर्दलीय एक-एक सीट पर आगे है। राज्य की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 165 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनमें से 156 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट पर रात भर बवाल, जबरदस्त तोड़फोड़, हिंसा और आगजनी, दो मौतें, पुलिस कर्मियों समेत कई घायल
राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के कारण विधानसभा की ये सीटें रिक्त हो गयी थीं। इन सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के अनुसार इन निवार्चन क्षेत्रों में 4185 मतदान केंद्रों पर करीब 66.25 प्रतिशत वोट पड़े। जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें अथानी, कागवाड़, गोकक, येल्लापुर, हीरेकेरुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुर, के आर पुरम, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसकोटे, के आर पेट और हुनसुर शामिल हैं।