महराजगंज: ध्वस्त नाली निर्माण को लेकर सभासद व वार्ड वासियों ने 3 घंटे किया धरना प्रदर्शन, जानें पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज के सिसवा कस्बे के एक वार्ड में नाली निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को सभासद व वार्डवासियों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन


महराजगंज: जिले के सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर-24 चित्रगुप्त नगर में नाली निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को सभासद व वार्डवासियों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। वार्डवासियों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द नई नाली निर्माण की मांग की है। समस्या का जल्द निस्तारण न होने पर अनिश्चित आंदोलन करने की चेतावनी दी। बता दें कि गुरुवार को नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर-24 चित्रगुप्त नगर के सभासद प्रतिनिधि राजन विश्कर्मा ने सब्जी मंडी मुख्य मार्ग पर ध्वस्त नाली के निर्माण को लेकर वार्डवासियों संग धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। साथ ही अधिशासी अधिकारी को पत्र भी सौंपा। 

उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर लगातार राहगीरों व स्कूल के बच्चों का आना जाना लगा रहता है। बहुत बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं, जिसकी शिकायत मैंने नपा सिसवा अधिशासी अधिकारी को लिखित व मौखिक रूप से की है, लेकिन इसका अभी तक समाधान नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें | नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, विरोध प्रदर्शन के साथ जमकर की नारेबाजी

पहुंचे अधिकारी 

हमेशा लोग गिरकर चोटिल होते रहते है। इसको लेकर हम आज धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन में शामिल वार्डवासी सूरज मद्धेशिया, हरीलाल सोनी, बैजनाथ, राकेश, सागर मद्धेशिया, प्रदीप, विवेक, कृष्णा गौड़, कन्हैया गौड़, अंशु रावत, आर्दश वर्मा, सुनिल सोनी आदि लोगों ने बताया कि ध्वस्त नाली होने के कारण हमेशा वाहन फंस जाते हैं। साथ ही लोग गिरते रहते हैं।

नाली का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है। धरनास्थल पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी ने धरना पर बैठे लोगों की बात सुनी व नाली निर्माण का आदेश दिया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। बता दें कि धरना लगभग 3 घंटे तक चला। 

यह भी पढ़ें | वार्ड सभासद खुद झाडू लेकर निकले, लोग रह गए दंग, जानें क्या रहा मामला










संबंधित समाचार