भ्रष्टाचार: रिश्वत मांगने के मामले में थानेदार सहित दो लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

राजस्‍थान के भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सवाई माधोपुर जिले में एक थानाधिकारी सहित दो लोगों को कथित रूप से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 June 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्‍थान के भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सवाई माधोपुर जिले में एक थानाधिकारी सहित दो लोगों को कथित रूप से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीबी के यहां जारी बयान के अनुसार इस मामले में पुलिस थाना बाटोदा (जिला सवाईमाधोपुर) के थानाधिकारी रामकेश मीणा व उसके कथित बिचौलिये कुंजीलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है।

बयान के मुताबिक, परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि बजरी की ट्रेक्टर-ट्रॉली चलाने देने के बदले में थानाधिकारी (पुलिस उपनिरीक्षक) रामकेश मीणा द्वारा 1500 रुपये प्रति ट्रॉली अथवा 20 हजार रुपये मासिक के रूप में रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि एसीबी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कथित बिचौलिये कुंजीलाल मीणा व थानाधिकारी रामकेश मीणा को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

बयान में बताया गया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आवास व अन्‍य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Published : 
  • 6 June 2023, 5:52 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement