Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में पहली बार मिले चिंताजनक नए मामले
कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा चिंताजनक होती जा रही है। एक ही दिन में कोरोना के नए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नई दिल्लीः कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर और ज्यादा पसारता जा रहा है। देश भर में कोरोना की दूसरी लहर चल चुकी है। महामारी शुरू होने के बाद से आज पहली बार एक दिन में संक्रमण के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 1,03,764 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सवा करोड़ के पार एक करोड़ 25 लाख 87 हजार 891 हो गई है। वहीं इस दौरान 52,825 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,79,946 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 News in India: कोरोना वायरस से मौतों के आंकड़े ने पैदा की दहशत, जानिए पिछले 24 घंटे का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.89 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.31 फीसदी रह गई है।
यह भी पढ़ें |
कोरोना वायरस से 14,507 मौतें, 3,26,722 संक्रमित
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 29344 बढ़कर 431896 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 27508 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2522823 पहुंच गई है जबकि 222 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55878 हो गया है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 1,300 और बढ़कर 14,000 के करीब पहुंच गया है। रविवार को सक्रिय मामले 1,335 और बढ़कर 13,982 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गई है।